आज के "मन अतिसुंदर" के एपिसोड में कुछ खास और रोमांचक होने वाला है। रानी के भाइयों ने घर में हंगामा मचा दिया है, लेकिन अब दिव्यम ने एक खास योजना बनाई है। उसने अग्नि भाइयों को कुश्ती के खेल में चुनौती दी है। जो भी इस खेल को जीतेगा, उसी का फैसला माना जाएगा और वे आगे बढ़ेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा।
#manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर